झाबुआ जिले के लिए गौरव की बात, एक ही परिवार के पांच चिकित्सक लड रहे कोविड-19 से जंग | Jhabua jile ke liye gourav ki baat

झाबुआ जिले के लिए गौरव की बात, एक ही परिवार के पांच चिकित्सक लड रहे कोविड-19 से जंग

इनमे से 4 डॉ. तो आइसोलेशन वार्ड में दे रहे है सेवा

झाबुआ जिले के लिए गौरव की बात, एक ही परिवार के पांच चिकित्सक लड रहे कोविड-19 से जंग

झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले के पेटलावद  निवासरत चोयल परिवार के 5 सदस्य डॉक्टर इन दिनों कोविड-19 की महामारी बीमारी में अपनी सेवा दे रहे हैं । जी हां हम बात कर रहे हैं पेटलावद डॉक्टर  गोपाल चोयल एवं मैडम डॉक्टर उर्मिला चोयल की जो इन दिनों पेटलावद के शासकीय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  डॉक्टर गोपाल चोयल तो आइसोलेशन वार्ड में इंचार्ज बनाए गए हैं जो कोरोनावायरस के संदिग्ध  मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वहीं उनके पुत्र डॉक्टर अर्पित चोयल जो इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में कोविड-19  आइसोलेशन वार्ड में अपनी सेवा देकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं और कोरोनावायरस से ठीक भी कर रहे हैं। उनका दूसरा पुत्र डॉक्टर अंकित चोयल जो कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं , और कोविड-19 से जंग लड़ रहे हैं।  और उनकी पुत्रवधू डॉक्टर सुमन चोयल जो ऐम्स हॉस्पिटल जोधपुर में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने में लगी हुई है । डॉ सुमन चोयल भी आइसोलेशन वार्ड में पदस्थ होकर मरीजों को ठीक करने में लगी हुई है । इस तरह डॉ चोयल का पूरा परिवार कोविड-19 कि इस जंग में मुस्तैदी से लड़ रहा है । और अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात देश की सेवा में लगे हुए हैं ऐसे ही देश समर्पित डॉक्टरों को सभी सलाम प्रेषित कर रहे हैं जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी इस कोरोनावायरस की महामारी बीमारी से लड़ रहे हैं।  यह पूरे जिले का सर गर्व से ऊंचा करने की बात है । हम ऐसे डॉक्टरों को सलाम करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post