अपनी जान जोखिम में डाल नगर की सफाई व्यवस्था बनाने वाले योद्धाओं का हुआ सम्मान | Apni jaan jokhim main daal nagar ki safai vyavastha banane

अपनी जान जोखिम में डाल नगर की सफाई व्यवस्था बनाने वाले योद्धाओं का हुआ सम्मान

शांतिधाम अध्यक्ष ने पुष्प माला भेंट कर, नगद राशि से किया सम्मान्नित

अपनी जान जोखिम में डाल नगर की सफाई व्यवस्था बनाने वाले योद्धाओं का हुआ सम्मान

आमला (रोहित दुबे) - खतरनाक महामारी कोविड (19) कोरोना वायरस से जहाँ समूचा देश संकट के दौर से गुजर रहा है।ईस वैश्विक महामारी से निपटने शासन प्रशासन भी पूर्ण मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।इस दौरान आमजन घर पर रहकर शासन के निर्देश अनुसार लॉक डाऊन में निर्धारित नियमों का पालन करते बखूबी देखे जा रहे है।ताकि इस भयावह महामारी के संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।अगर बात करे अपने मूल पदेन कर्तव्य निर्वहन कर इस वैश्विक महामारी से निपटने वाले योद्धाओं की तो ये योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करते देखे जा रहे है।ऐसे योद्धाओं का नगर की समाज सेवी संस्थाओ द्वारा उनका सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।गौरतलब हो की आज वार्ड क्रमांक 9 बस स्टेंड इलाके में नपा सफ़ाई योद्धाओं को कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान शांति धाम समिति अध्यक्ष, पूर्व पार्षद नगर पालिका परिषद आमला विजय अतुलकर द्वारा ईस वैश्विक संकट के दौरान नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने के चलते पुष्प माल भेट कर नगद राशि 1000/ से पुरुस्कृत कर उनकी हौसला अब्जाइ की गई।चर्चा के दौरान अतुलकर ने बताया संकट की घड़ी में अपने पदेन कर्त्तव्य का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने वाले नपा सफाई कामगारों को आगे भी शांतिधाम समिति प्रोत्साहित करेंगी।

अपनी जान जोखिम में डाल नगर की सफाई व्यवस्था बनाने वाले योद्धाओं का हुआ सम्मान

Post a Comment

Previous Post Next Post