विधायक आलावा के निर्देशानुसार निजी सहायक ने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा
उमरबन, कालीबावड़ी, लुन्हेरा बुजुर्ग व अन्य क्षेत्र की समस्या जानी
मनावर (पवन प्रजापत) - कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी क्षेत्र अब अपनी अपनी सुरक्षा को लेकर सक्रिय है। ऐसे ही मनावर विधानसभा के लिए विधायक भी चिंतित है जिन्होंने पिछले दिनों ही मनावर का एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया। उन्होंने अपने निजी सहायक सुनील खरे को विधानसभा के लगातार दौरे करने के निर्देश दिए, जिसमें प्रशासनिक अमले व स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम पंचायतों के सचिवो को कोरोना वायरस से बचने व क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को समझने को कहा। निजी सहायक खरे ने उमरबन कालीबावड़ी, लुनेरा बुजुर्ग, आदि क्षेत्रों की समस्या को समझा एवं वहां के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, पंचायतों के सचिवों तथा पत्रकारों से रूबरू होकर आने वाले दिनों में कोरोना से बचने के उपाय तथा उनसे जुड़ी हर समस्या को हल करने की बात कही।
Tags
dhar-nimad