पुलिस प्रशासन ने वितरित किए गरीब असहाय लोगों को राशन के किट | Police prashasan ne vitrit kiye garib asahay logo ko rashan

पुलिस प्रशासन ने वितरित किए गरीब असहाय लोगों को राशन के किट

पुलिस प्रशासन ने वितरित किए गरीब असहाय लोगों को राशन के किट

सिवनी (संतोष जैन) - इस समय संक्रमण की रोकथाम करने कर्फ्यू लगाया है,जिसके चलते कुछ मजबूर गरीब असहाय लोग, जो मजदूरी कर दिन को कमाना,रात को भोजन करने वालो के उपर भी एक बहुत बड़ी संकट की घड़ी आंन पड़ी है जिसके चलते इस समय इनका सहारा बनकर लखनादौन के पुलिस प्रशासन के थाना निरीक्षक  महादेव प्रसाद नागोतिया एक मसीहा बनकर जनहित को ध्यान रखते हुए,अपने ड्यूटी का फ़र्ज़ निभाते हुए ,जनता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है,की कोई भी गरीब व्यक्ति राशन पानी से भूका ना रह सके, जिसमें नगर लखनादौन के कुछ वार्डो के साथ,ग्रामीण क्षेत्रों के चूलगाव,सिरोलीपार,जैसे अनेकों जगह पर पात्र गरीब व्यक्तियों की सूची बनाकर राशन की किट वितरित की गई ,जिसमें रखा आटा,चावल , दाल,तेल,सब्जी जैसी मूलभूत सुभिधाओं की जरूरी चीजे मिलकर एक कंप्लीट राशन किट बनाते हुए लोगों के बीच खुद ही पहुंचते हुए वितरित किए,जिसमें सुबह से लेकर रात्रि तक यह सिलसिला चलता रहा ,वहीं दूसरी ओर आज दोपहर को शासकीय सोसाइटी राशन दुकान पर लगी भीड़ जो सोसियल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर सख्ती बरतते हुए डिस्टेंस को फॉलो करवाते हुए संक्रमण से बचने उपाय भी बताए,मौके पर लखनादौन तहसीलदार भावना मालगाम भी पहुंची और सभी कर्मचारियों को समझाइस भी दी गई ,कहीं भी किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरती जाए,

पुलिस प्रशासन ने वितरित किए गरीब असहाय लोगों को राशन के किट

इसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग करने मानव पीड़ित सेवा समिति के साथ स्थानीय मीडिया का भी भरपूर समर्थन मिलता अा रहा है,जिसमें लोगों द्वारा सराहना कार्यों की प्रशंसा भी लगातार की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post