मास्क वितरण कर बता रहे जरूरी बातें | Mask vitran kr bata rhe jaruri baate

मास्क वितरण कर बता रहे जरूरी बातें 

मास्क वितरण कर बता रहे जरूरी बातें

जबलपुर (संतोष जैन) - ऋषि राघवेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति व कंचन शिक्षा महिला एवं बाल विकास समिति मानवता की रक्षा में रोजाना काम किए जा रहे हैं वहीं संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा भी जरूरतमंद बंधुओं को खाना पहुंचा रहे हैं क्षेत्र में जाकर लोगों को मास्क का वितरण कर तथा स्पीकर के माध्यम से को रोना के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं संस्था के अध्यक्ष संतोष जैन व इंद्रजीत कोष्टा अंकित श्रीवास्तव तथा समिति के अनेक पदाधिकारी  कोरोना जैसी महामारी  की रोकथाम करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post