विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा सोसायटियों का निरीक्षण किया गया | Vidhayak dinesh ray mun mun dvara societyo ka nirikshan

विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा सोसायटियों का निरीक्षण किया गया 

विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा सोसायटियों का निरीक्षण किया गया

सिवनी (संतोष जैन) - निरीक्षण के दौरान जिस *सोसायटी* से *नगरीय निकायों* में जो *अनाज घर घर* पहुँचा कर देना है वह अनाज सोसायटी में ही भीड़ लगाकर दिया जा रहा है तथा *राशन तोलने* में भी *भारी अनिमित्ताये* की जा रही है। गरीबजनों को ऐसे समय में कम अनाज दिया जा रहा है , जिसके संबंध में *विधायक श्री राय* ने जिला *कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह जी* को भी अवगत कराते हुए कार्यवाही करने की बात कही।

सिवनी *विधायक श्री दिनेश राय जी मुनमुन* अपनी भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री प्रेम तिवारी, उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, नगर अध्यक्ष श्री नरेन्द्र'गुड्डू' ठाकुर, श्री कमल अगवाल, श्री कपिल पाण्डेय, श्री शयाम मिलन पांडेय, अधिवक्ता श्री पंकज जैन, राधेश्याम देशमुख आदि कार्यकर्ताओं के साथ *वृद्ध आश्रम* पहुंचे और उन्हें *नाश्ता एवं रोजाना जरूरत की सामग्री, दवाईयां* उपलब्ध कराकर उनकी समस्याओं को सुना । *वृद्ध आश्रम* में अवगत कराया गया कि कई दिनों से यहाँ  नाश्ता नहीं दिया जा रहा है, उपचार करने डॉक्टर भी नहीं आते, यहां पर रह रही एक युवती जो विकलांग है और बीमार है उसे अस्पताल पहुंचाया गया और *श्री राय द्वारा जिला कलेक्टर महोदय* को समस्याओं की जानकारी देकर कार्यवाही की बात कही । जिस पर जिला कलेक्टर महोदय द्वारा त्वरित जांच कर यहाँ के *केअर टेकर* पर कार्यवाही की गई । *श्री राय ने कहा कि केअर टेकर के आलावा और जो भी दोषी है उन पर भी कार्यवाही की जावे ।*

Post a Comment

Previous Post Next Post