पुलिसकर्मियों को समय पर मिल रहा नाश्ता व भोजन | Police karmiyo ko samay pr mil rha nashta

पुलिसकर्मियों को समय पर मिल रहा नाश्ता व भोजन 

नाश्ते में  पौष्टिकता  का ध्यान रखा जा रहा ध्यान

नियमित हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण 


जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संकट के दौरान लाख डाउन का पालन कराने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात जिले के करीब ढाई हजार पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को खाने-पीने की  राहत है उन्हें सुबह चाय नाश्ता के अलावा समय पर भोजन के पैकेट मिल रहे हैं वहीं कुछ समाजसेवी संस्थाएं भी अपने स्तर पर तैनात वर्दी धारियों को चाय नाश्ता पहुंचा देती है करीब 24 दिनों से इस संकट से जूझ रहे पुलिसकर्मियों को प्रारंभिक दिनों में जरूर  कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब पूरी व्यवस्था पटरी पर आ गई है सुबह के पैकेट दोपहर 12:00 बजे तक हर हाल में पहुंच जाते हैं वहीं शाम के खाने की व्यवस्था दोपहर बाद शुरू होती है और शाम होने से पहले ही भोजन के पैकेट को थानों में पहुंचा दिया जाता है 

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगातार ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और उन्हें समय पर भोजन पानी मिल सके इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई  है

अमित सिंह एसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post