भोपाल 29 नए मरीज मिले एक की मौत
इंदौर में 1 दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा 244 पॉजिटिव 8 लोगों की मौत
भोपाल (संतोष जैन) - भोपाल में नए मरीजों की संख्या को लेकर गफलत की स्थिति रही जिला प्रशासन की रिपोर्ट में 7 पाजी टू केस और एक की मौत की पुष्टि की गई है वहीं स्वास्थ्य संचनालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 29 नए मरीज मिले हैं हमीदिया अस्पताल में 11 अप्रैल को मृत जहांगीराबाद निवासी यूनिस खान की गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इस बीच देवास और रायसेन में तीन-तीन शाजापुर और मंदसौर में एक-एक कोरो ना पाजी टू मिले हैं कोरोना संक्रमण में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गुरुवार को इंदौर में सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया रिपोर्ट में 244 नए मरीज मिले इसके साथ ही इंदौर में करो ना संक्रमित की संख्या 842 पर पहुंच गई 8 लोगों की वही मृत्यु भी हुई है इसमें सर्राफा बाजार के दो व्यापारी भाई शामिल है चौंकाने वाली बात यह है कि हफ्ते भर में सराफा में 5 व्यापारियों की मृत्यु हो चुकी है कोरोना से अब तक इंदौर में 47 लोग दम तोड़ चुके हैं।
Tags
jabalpur