घर से बाहर निकलने वालों की अब खैर नहीं | Ghar se bahar nikalne walo ki ab kher nhi

घर से बाहर निकलने वालों की अब खैर नहीं 

टोटल लॉक डाउन वाले इलाकों में बाइक से पहुंचे एसपी अमित सिंह

चौराहा पर जूझ रही पुलिस

अब तक 930 मामले भी दर्ज

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए गए  लॉक डाउन  का पालन कराने जहां पुलिस दिन रात सड़कों पर नजर आ रही है वहीं  lockdown का नियम तोड़ने वाले भी बाज नहीं आ रहे हैं पिछले कुछ दिनों में कोतवाली थाना क्षेत्र में कोविड 19मरीज मिलने के बाद  टोटल lockdown लगने वाला क्षेत्र घोषित कर नाकाबंदी कर दी गई है आज क्षेत्र में एसपी अमित सिंह ने बाइक से भ्रमण किया और लोगों को सख्त हिदायत भी दी कि जो भी घर से बाहर घूमता हुआ पाया जाएगा उसकी खैर नहीं रहेगी एफ आई आर दर्ज करके जेल भी भेज दिया जाएगा  तीन मरीज कोतवाली थाना क्षेत्र में पाए जाने के बाद  से कोतवाली फूटा ताल आदि क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है इन क्षेत्रों में टोटल लॉक डाउन किए जाने के बाद भी लोग लाख डाउन तोड़कर घरों से बाहर निकल रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post