पुलिस और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे भोजन | Police or jaruratmand logo tak pahucha rhe bhojan

पुलिस और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे भोजन

पुलिस और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे भोजन

धामनोद (मुकेश सोडानी) - यहां माहेश्वरी ट्रांसपोर्ट के महेश सोडानी पिछले 18 दिनों से लगातार ट्रक चालकों और अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन भेज रहे हैं प्रतिदिन करीब 300 लोगों को माहेश्वरी ट्रांसपोर्ट कंपनी से भोजन भेजा जा रहा है अब विगत  दो दिवस से पुलिसकर्मियों को भी वह अपनी सेवाएं दे रहे हैं उपरोक्त विषय में चर्चा करने पर सोडानी ने बताया कि निमरानी परी क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र होने पर कई ट्रक चालकों का आवाजाही का प्रमुख केंद्र है जब देखा कि ट्रक चालको को भोजन नहीं मिल  पा रहा है तब से ही लगातार वह  खुद अपनी निजी कार से जाकर भोजन परोस रहे हैं साथ-साथ अब पुलिसकर्मी जो कड़ी धूप में आम जनता के लिए नियमों का पालन कराने के लिए खड़े हैं उन्हें भी विगत दो दिवस से भोजन उपलब्ध करा रहे हैं गौरतलब है कि निमरानी क्षेत्र में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दे द्वारा पांच महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्रों पर नाकाबंदी की गई है खरगोन जिले में हर आने जाने वाले व्यक्ति पर थाना प्रभारी द्वारा रोक लगा दी गई अब उन्हें भोजन माहेश्वरी ट्रांसपोर्ट से उपलब्ध कराया जा रहा है बताया गया कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा उपरोक्त कार्य में विशाल गीते नितिन अग्रवाल सरदार सिंह  और क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के  जवाबदार पद पर कार्यरत बजरंग स्वामी मदद कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post