पुलिस कैंप में खाना बना कर कर रही मदद | Police camo main khana bana kar kar rhi madad

पुलिस कैंप में खाना बना कर कर रही मदद

पुलिस कैंप में खाना बना कर कर रही मदद

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में मददगार लोग कितने हैं यह संकट की घड़ी में सामने आकर दिखाई दे रहा है भीषण महामारी में कई सेवा संस्थाएं सामने आकर सहयोग कर रही है इसमें प्रमुख रूप से पत्रकार  प्रतिदिन नगर परिषद पुलिस के लिए नाश्ता बना रहे हैं तो रोटरी क्लब लायंस क्लब और अन्य कई संस्थाएं अपने माध्यम से भोजन उपलब्ध करवा रही है मध्यमवर्गीय जो आर्थिक सहयोग नहीं कर सकते वह अन्य माध्यम से सहयोग कर रहे हैं ऐसे ही नगर की रहने वाली सपना वर्मा पुलिस थाना परिसर में बन रहे कैंप में भोजन बनाकर अपनी सेवाएं दे रही है जानकारी देते हुए बताया गया कि सपना वर्मा के साथ आशा वर्मा व पिंकी शर्मा लगातार पुलिसकर्मियों को भोजन बनाकर दे रही है  यह क्रम पिछले 3 दिनों से जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post