किओस्क में बढ़ रही भीड़ को लेकर अब घर पहुंच सेवा देंगे धर्मेंद्र पटेल
धामनोद (मुकेश सोडानी) - लाक डॉउन के दौरान प्रतिदिन नगर की बैंकों में जरूरतमंद लोग पहुंच रहे हैं ऐसी स्थिति में लाक डाउन का पालन मुश्किल से हो रहा है हालांकि के संचालक क्रमबद्ध सबको खड़ा करके बारी-बारी से भुगतान और जमा कर रहे हैं लेकिन इसमें जरूरतमंद लोगों को लंबी देर कतार में खड़ा होना पड़ रहा है अब नगर के ही बैंकिंग व्यवसाय करने वाले धर्मेंद्र पटेल मदद के लिए सामने आए हैं उन्होंने बताया कि अब ग्राहकों को जमा एंव पैसे निकालने के लिए बैंक तक नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने अपना 9424087167मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते बताया कि जिस व्यक्ति को भी धनराशि निकालने या जमा करने की जरूरत है वह उपरोक्त नंबर पर फोन करें तत्काल घर पहुंच सेवा देकर यह कार्य वह संव्य करेंगे उपरोक्त कार्य करने के लिए शासन की ओर से अनुमति भी मिली है शुक्रवार के दिन भी किओस्क सेंटर पर भीड़ रही लोग भूखे प्यासे कतार में घंटों खड़े रहे ऐसे में मीडिया कर्मी विकास पटेल और मुकेश सोडानी वहां पहुंचे और जलपान करवाया।
Tags
dhar-nimad