पीडीएस का चावल बेचने पर किराना दुकान को किया सील
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अनाज किराना दुकान में विक्रय करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन ने वार्ड नंबर-06 बैहर चौकी बालाघाट स्थित शारदा किराना दुकान को सील कर दिया है। मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा शारदा किराना दुकान में वार्ड नंबर-04 स्थित सरकारी उचित मूल्य दुकान के हितग्राहियों से अनाज क्रय किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार श्री देवांगन द्वारा मौके पर जांच की गई तो किराना दुकान का संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया। लेकिन वह दुकान का बाजू का शटर बंद नहीं कर पाया था। मौके पर जांच में किराना दुकान में उचित मूल्य दुकान का खाद्यान्न पाया गया। जिस पर इस दुकान को सील बंद कर किराना दुकान के संचालक पर कार्यवाही की जा रही है।
Tags
dhar-nimad