कोरोना को लेकर पीथमपुर की गलियां सील, सैनिटाइजर का छिड़काव जारी
पीथमपुर (पर्सडीपी द्विवेदी) - आज गुरुवार कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मिलने से एवं 14 संदिग्धों को धार भेजने से पीथमपुर की कॉलोनियों को सील कर दिया गया है। कॉलोनी वासियों ने भी जागरूकता का परिचय देते हुए बलिया लगाकर रास्ते रोक दिए हैं। कॉलोनियों के मुख्य मार्गों के साथ साथ गलियों के रास्तों को बल्ली लगाकर तो कहीं कनात लगाकर रास्ते को रोक दिया । पुलिस प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका ,क्षेत्र में सक्रियता के साथ नजर रखे हुए हैं। सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है। कॉलोनी वासियों ने भी अपने आप को अपने घरों में कैद कर लिया है। पीथमपुर की जनता जागरूकता का परिचय दे रही है। इक्का-दुक्का जो घूम रहे हैं ,पुलिस प्रशासन उनकी अच्छे से खातेदारी कर रही है। अतः सभी लोग अपने घर पर ही रहे ,सुरक्षित रहें।
Tags
dhar-nimad