नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ओर उपाध्यक्ष परवाल ने सफाई कर्मचारियों को साबुन और हैंड ग्लब्स वितरित किये गए
कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंधों संबंधी जानकारी दी
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के मद्देनजर स्थानीय नगर पालिका द्वारा नपा के करीब 125 सफाई कर्मचारियों को साबुन, हाथ में पहने के दस्ताने प्रदान किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल, नपा उपाध्यक्ष संतोष मकू परवाल, सीएमओ संतोष सोलंकी ने समस्त सफाई कर्मचारियों को उक्त सफाई सामग्री वितरित की। इस अवसर पर सभी सफाई कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके जैसे मास्क, बार-बार साबुन से हाथों की सफाई करने की बात बताई गई। नपा सीएमओ श्री सोलंकी ने बताया वर्तमान में नगर पालिका के माध्यम से 68 रेग्यूलर एवं करीब 50 डेलीवेजेस सफाई कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे है। उक्त कर्मचारियों को व्यक्तिगत सफाई के लिए साबुन और ग्लोब्स प्रदान किये गए है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन की स्थिति में भी अलग-अलग समय की चार शिफ्टों के माध्यम से उक्त सफाई कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है। जो कि नगर के विभिन्न मार्गों, सडकों, नालों, नालियों, डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों, कोरोना वायरस के मद्देनजर सेनीटाईजेन के कार्य को कर रहे है। उक्त सफाई कर्मचारियों में पुरूष कर्मचारियों के साथ-साथ महिला कर्मचारी भी कडी मेहनत करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर सफाई अभियान में अपनी सेवाएं दे रहे है। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल, नपा उपाध्यक्ष श्री परवाल एवं सीएमओ श्री सोलंकी ने सभी कर्मचारियों से कोरेना वायरस के मद्देनजर अपने-अपने परिवार के साथ-साथ कार्य स्थल पर भी आवयक सुरक्षा प्रबंधों संबंधित सावधानियां अपनाने का आह्वान किया।
Tags
jhabua
