डॉ आम्बेडकर साहब की जयंती पर कलेक्टर एवं एसपी ने श्रृद्धासुमन अर्पित किए
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने नगर के तीखी ईमली क्षेत्र में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पुष्पमाला से श्रृद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसलीदार श्री तिलवारे, टीआई दिनेष सोलंकी, नपा सीएमओ संतोष सोलंकी, नायब तहसीलदार श्री दुबे, पटवारी श्री बैरागी सहित अन्य नपा स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
Tags
jhabua
