जिले के जाबकार्ड धारी परिवारों को मनरेगा भत्ता देने की मांग को लेकर विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
आलरारजपुर (रफीक क़ुरैशी) - वर्तमान में विश्व व्यापी महामारी कोरोना के कारण देश में लाक डाऊन पिछले 21 दिनों से जारी है। मंगलवार को लाक डाऊन की अवधि 3 मई तक बढा दी गई। जिसके कारण जो परिवार मजदूरी के सहारे अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है वे इस लाक डाऊन के कारण अपनी दैनिक आवश्यक समस्याओं के कारण परेशान हो रहे है। हमारे जिले में आदिवासी परिवार अधिकतर मजदूरी पर निर्भर है। इसलिए उन्हे मनरेगा भत्ता दिया जाना चाहिए। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को लिखे पत्र में कही। उन्होने मुख्यमंत्री चौहान से मांग की कि इस विकट परिस्थिति में जिले के सी जाबकार्डधारी परिवारों को मनरेगा योजनांतर्गत मनरेगा भत्ता दिया जाए। जिससे इन परिवारों का भरण पोषण हो सके।
Tags
jhabua
