जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बहादरपुर में पिछले 2-3 दिनों से गाँव को संक्रमण से बचाने के लिए पूरे गाँव को सेनेटाइज करवाया जा रहा है। सरपंच प्रवीण शहाने एवं पंचायत के कर्मचारि, ग्रामीण समाजसेवी उमेश शाह, लोकेश भालोदे, अमर दिवाने व अन्य ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली पर टेंकर लेकर पूरे गाँव की गलियों ओर मुख्य सड़कों को फव्वारा चलाकर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। सरपंच ने बताया गाव में संक्रमण न फैले इसलिए बचाव के लिए पंचायत द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। ग्राम के ग्रामीण प्रधानमंत्री मोदीजी की सलाह पर घर से बाहर नही निकल रहे है। और जो बाहर निकल रहे है उनको सलाह दी जा रही है, की आप लोंग लॉक डाउन का पालन करे और जागरूकता दिखाए बाहर न निकले। इस कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है, दूरी बनाए रखना। सामाजिक दूरी ही हमको स्वस्थ रहने में मदत करेंगी। हमे किसी के भी घर नही जाना है, ओर किसीको भी अपने घर नही आने देना है। ऐसा हमे कुछ हप्ते ओर करना है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को हम सभी को मिलकर हराना है।
ग्राम पंचायत बादखेड़ा में भी सचिव संतोष के आदेश द्वारा ग्राम के कर्मचारियों की टीम से दवाई का छिड़काव कर ग्रामीणों को जागृत किया जा रहा है। भीड़ इकट्ठा नही करे ओर किसी बाहरी व्यक्ति को ग्राम में आने न दे आया भी तो उसकी सूचना शाषन को तुरंत दे।
Tags
burhanpur