नाके पर बैठे सदस्यों ने रंगदार को रोका तो करने लगा दादागिरी | Nake pr bethe sadasyo ne rangdar ko roka to karne laga dadagiri

नाके पर बैठे सदस्यों ने रंगदार को रोका तो करने लगा दादागिरी 

नाके पर बैठे सदस्यों ने रंगदार को रोका तो करने लगा दादागिरी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - लॉक डाउन होने के बाद नगर में 4 स्थानों पर पार्षद पत्रकार के घोषित सदस्य अब नगर में बिना कारण प्रवेश करने वाले लोगों को रोक रहे हैं जिससे एक हद तक नगर में आवाजाही पर लगाम लगी पूर्व में मंडी रोड और अन्य कई कालोनियों में लॉक डाउन होने के बाद भी सुबह-सुबह भीड़ हो जाती थी परंतु अब नाके दारो की कड़ाई से कार्य करने के बाद अकारण लोगों का प्रवेश निषेध हो गया अब धार जिले में करोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर अब नाकेदार और सख्त हो गए परंतु कुछ नाकेदारो को स्थानीय नगर के युवा शराब पीकर हुज्जत बाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला गुरुवार देर रात हुआ मंडी रोड पर बेवजह घूमने पर एक युवा बाइक सवार को रोका तो वह शराब के नशे में घोषित नाकेदार सदस्यों से हुज्जत करने लगा कहने लगा मुझे कोई रोक नहीं सकता  तथा बिना वजह सदस्यों से अँनगर्ल बात करने लगा जैसे ही उपरोक्त मामले की जानकारी अन्य प्रमुख नाकेदारो को लगी तो तत्काल उन्होंने शुक्रवार इसकी मौखिक शिकायत पुलिस थाने पर पदस्थ उप निरीक्षक राजेंद्र भदौरिया की को की जिसपर राजेंद्र भदौरिया ने सख्त लहजे में कहा कि बिना वजह नगर में प्रवेश करने वालों को रोकने का कार्य आपका जिम्मा है ऐसे युवा जो बिना वजह  आपसे बहस करें तत्काल शिकायत करें  उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिस युवा ने शराब के नशे में मंडी रोड पर बैठे नाकेदार से गाली गलौज की उस पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post