महालक्ष्मी वेजिटेबल से प्रतिदिन निशुल्क सब्जी का वितरण जारी | Mahalaxmi vegetable se pratidin nishulk sabji

महालक्ष्मी वेजिटेबल से प्रतिदिन निशुल्क सब्जी का वितरण जारी

महालक्ष्मी वेजिटेबल से प्रतिदिन निशुल्क सब्जी का वितरण जारी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - लकडॉउन के चलते नगर में बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई हालांकि सब्जी दूध और अन्य चीजों में रियायत दी गई लेकिन तय सीमा में इन सब चीजों का वितरण हो ऐसा बताया गया इसी समस्या को जब नगर के समीप ग्राम सेमल्दा के महालक्ष्मी वेजिटेबल के हीरालाल कुशवाहा ने देखा तो उन्होंने प्रतिदिन धामनोद हरी सब्जी भेजना शुरू कर दी अब  वह रोजाना अलग-अलग किस्म की सब्जी भेज रहे हैं जिसे नगर के मीडिया कर्मी विकास पटेल और मुकेश सोडानी  के सहयोग से निशुल्क  वितरण करवाया जा रहा हैं यह क्रम पिछले 3 दिनों से जारी है बताया गया कि प्रतिदिन निचली बस्तियों में जाकर सब्जी का वितरण किया जा रहा है साथ आवश्यक लोगों को भी सब्जी दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post