कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु निरंतर कार्य जारी | Corona virus ke sankraman ki roktham va bachao hetu nirantar

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु निरंतर कार्य जारी 

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु निरंतर कार्य जारी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के मैदानी अमला सक्रियता से कार्य कर रहा है। इसके तहत कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम संबंधित उपायोें के बारे में ग्रामीण अंचलों के घर-घर जाकर ग्रामीणों कों प्रेरित किया जा रहा है। 

जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् श्रीमती लूसिया रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के सक्रिय अमले को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रस्फुटन समिति, स्वैच्छिक संगठन, बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्रायें, मेन्टर्स को संयुक्त रूप से जवाबदारी देकर विकासखण्ड बुरहानपुर समन्वयक अशोक त्रिपाठी तथा खकनार विकासखण्ड के समन्वयक अमजद खान को आवश्यक निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु दीवार लेखन, मास्क, दवाई वितरण, सेनेटाईजर से छिड़काव, अनाज वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के नियमों का पालन शासन के समस्त विभाग एवं ग्राम पंचायतों से समन्वयक स्थापित कर आदि कार्य किये जा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post