नगर परिषद शाहपुर द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु किये जा रहे है विशेष प्रयास
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शाहपुर नगर परिषद द्वारा पूरे क्षेत्र को कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सैनेटाइजर, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, सिध्दी फोग आदि के स्प्रे छिडकांव रात्रीकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ एवं प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर के द्वारा सैनेटाईजर का छिडकांव किया जा रहा है।
निकाय क्षेत्र शाहपुर में विशेष प्रयास किये जा रहे है, इस संबंध में कोरोना वायसर जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए लोग घरों में रहकर इस बिमारी से लड रहे है, वही नगर परिषद शाहपुर के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस विभाग के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहें है इसलिए इन्हें कोरोना वाॅरियर्स नाम दिया गया हैं। नगर परिषद के प्रांगण में सफाई विभाग के कर्मचारीयों को थाना प्रभारी जीतेन्द्रसिंह यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धीरेन्द्रसिंह सिकरवार, एवं निकाय के अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा सफाई विभाग के कर्मचारीयों को मास्क, निरमा पाउडर, सैनेटाइजर, ग्लब्स आदी वितरण किया गया।
नगर को कोरोना वायरस से दुर रखने के लिए नगर परिषद शाहपुर के 65 कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे है स्वच्छता निरीक्षक बालू जंजालकर एवं स्वच्छ भारत अभियान के एम्बेसेडर लायन मनिष महाजन ने सभी नागरिकों से अपिल की है अपने घरो मे ही रहें लाॅकडाउन का पालन करें साथ ही जिन लोगों को बुखार, कफ व सांस लेने में लकलिफ है वह लोग स्वास्थ्य परिक्षण अवश्य कराये।
Tags
burhanpur