कटनी शहर में बिना कारण बार -बार घर से निकलने वाले 4 लोगो को कारण बताओ नोटिस | Katni shahar main bina karan bar bar ghar se nikalne wale 4 logo

कटनी शहर में बिना कारण बार -बार घर से निकलने वाले 4 लोगो को कारण बताओ नोटिस

कटनी (संतोष जैन) - सभी नागरिको को आवश्यक वस्तु को खरिदने की छूट दी गयी उसका लाभ उठाएं। जिला कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक  के आदेश है। सीसीटीवी में देखने पर कुछ लोग लगातार घूमते दिखते है उनको देख कर लगता कि वो खुद को और समाज मे अन्य लोगो को संक्रमित न कर दे इसलिए उनका मेडिकल कराया जा रहा और उनको सुनवाई के विधिक आधार को देकर उनका बार-बार घूमने का  कारण  बताने नोटिस जारी किया एवम विधिक  रूप से सूचित किया। वेबजह घूमने से उसका और अन्य लोगो का स्वस्थ्य प्रभावित हो सकता जो पब्लिक हेल्थ एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनयम का उलंघन है। आवश्यक वस्तु को लेने सबको छूट है शासन और प्रसाशन का आदेश है पर कोई व्यक्ति उसका दुरपयोग ऐसा न करे कि समाज के अन्य लोगो को समस्या हो इसलये ये कार्यवाही कटनी के लोगो के व्यापक हित में ध्यान रख कर की जा रही एवम 4 लोग ही चिंहित हुए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post