खकनार वन मंडल के कंपाउंड में मरा हुआ टाइगर मिलने से फैली सनसनी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - खकनार वन मंडल के कंपाउंड नम्बर 361 में एक मरा हुआ टाइगर मिलने से हड़कंप मच गया है। इस तरह का टाइगर बुरहानपुर जिले के जंगलों में नही पाया जाता है। मरा हुआ टाइगर खकनार के वन में मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहोच गई है। वन विभाग बुरहानपुर के सीसीएफ एस एस रावत ने खकनार के जंगल मे मरे हुवे टाइगर की पुष्टि की है, उन्होंने बताया टाइगर की बॉडी कुछ दिन पुरानी लग रही है। अभी हमारी टीम इस बात की जाँच कर रही है, कि टाइगर की मौत नैचुरल हुई है या किसी शिकारी ने इसे मारा है। सीसीएफ ने बताया यह टाइगर मेल घाट टाइगर रिजर्व से भी आया हो सकता है।
Tags
burhanpur