मोहगांव हवेली में गरीबों के जीवन यापन की बनी समस्या
छिंदवाड़ा/मोहगांव (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिला के सौसर तहसील के मोहगांव नगर पंचायत में इस समय गरीबों का जीवन यापन करना बड़ा ही मुश्किल हो गया है, नगर पंचायत के द्वारा वार्ड में निवास करने वाले गरीबों को किसी प्रकार की मदद नहीं की गई है ,और इन्हें रोजमर्रा हेतु जीवन यापन करने हेतु भोजन की सक्त जरुरत है,नगर पंचायत के साथ-साथ कोई भी जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन इनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं ,बेचारे गरीब आखिर किस को अपना दर्द सुनाएं, कि जिससे उनका पेट गुजारा हो सके, जबकि नगर पंचायत को उन गरीबों के लिए भोजन सामग्री पैकेट उपलब्ध कराना चाहिए था, लेकिन कोई कदम और प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, लाकडाउन भी इस नगर में पूरा पालन नहीं किया जा रहा है।
Tags
chhindwada