कोरोना पॉजिटिव मरीज के गन्धवानी आने की खबर से मचा हड़कम्प, चार को किया आइसोलेट | Corona positive marij ke gandhwani aane ki khabar se macha hadkamp

कोरोना पॉजिटिव मरीज के गन्धवानी आने की खबर से मचा हड़कम्प, चार को किया आइसोलेट

कोरोना पॉजिटिव मरीज के गन्धवानी आने की खबर से मचा हड़कम्प, चार को किया आइसोलेट

गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - जैसे ही बड़वानी के भामी गाँव के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की खबर अख़बार में आने के बाद गन्धवानी में भी हड़कम्प मच गया कारण था कि युवक इंदौर में मजदूरी करते हुवे लॉक डाउन होने से अपनी मौसी व् मामा के यहाँ रुका था इस बात की खबर लगते ही लोगो ने फोन घनघनाकर कर युवक के रिश्तेदारों को तलाशा जहाँ युवक रुका था युवक अपनी मौसी गन्धवानी निवासी पेशे से शासकीय स्वाथ्य कर्मी बघेल कालोनी के यहाँ रुका व् इस दौरान उसकी तबीयत भी खराब हुई थी जिसका ईलाज उसके मामा जो एच पी पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारी धनसिंग निवासी धोबड़िया पिपली ने करवाकर अपने घर धोबड़िया ले गया था जहाँ रुकने के बाद युवक भामी अपने गाँव चला गया तबियत ज्यादा खराब होने पर बड़वानी अस्पताल ने युवक के पॉजिटिव होने की पुष्टि की ,जब इसकी तहकीकात हमारे संवाददाता द्वारा की गई तो गम्भीर चौकाने वाली बात सामने आ रही है युवक के मामा धनसिंग जो एचपी पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी है जहाँ पर गन्धवानी थाने की हंड्रेड डायल के ड्राईवर स व् सहयोगी साथ में ही प्रतिदिन भोजन करते है वही नर्स भी क्षेत्र व् अस्पताल में रेगुलर ईलाज करती आ रही है जो चिंताजनक स्थिति हो गई है प्रसाशन को खबर लगते ही इनके परिवार एवं चार लोगो को आइसोलेट कर दिया है जिनकी रिपोर्ट आगे भेजी जा रही है रिपोर्ट आते ही आगे की कार्यवाही की जावेगी,प्रसाशनिक अमला भी धोबड़िया गाँव पहुँच चूका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post