आपके गुण ही आपकी सच्ची पहचान है: मंगला दीदी | Apke gun hi apki sachchi pehchan hai

आपके गुण ही आपकी सच्ची पहचान है: मंगला दीदी

आपके गुण ही आपकी सच्ची पहचान है: मंगला दीदी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रभु चिंतन भवन बुरहानपुर में कोरोना के विश्वव्यापी प्रकोप के चलते प्रतिदिन होने वाला प्रात: कालीन सत्संग इन दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया जा रहा है, सत्संग में कोरोना से संक्रमित मरीजों  के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है। आज सत्संग में क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी मंगला दीदी ने ईश्वरीय महा वाक्यों का प्रतिपादन करते हुए कहां की सबका आदर करने वाले ही आदर्श बन जाते हैं, सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है उन्होंने कहा देवी गुण धारण करो अपने निहित गुणों से ही आपकी सच्ची पहचान और खूबसूरती है, हम जब दूसरों से प्रेम करते हैं तो हमें बदले में उनसे हजार गुना प्रेम मिलने लगता है। हर आत्मा में अच्छे गुण और कुछ अवगुण भी होते हैं, शांति में बैठो सर्वप्रथम अपने गुणों का आकलन कर उसे लिखो फिर अवगुण भी लिखो अपने गुणों को सेवा में लगाओ उसका भरपूर उपयोग करो। आप देखेंगे कि आपके अवगुण कम होते जा रहे हैं, आप में आध्यात्मिक शक्तियों का संचार हो रहा है। आप यह भी देखेंगे कि अब आपकी संवेदना एवं प्रेम आपके परिवार तक ही सीमित नहीं रह गया है वह संपूर्ण विश्व के लिए है। प्रकृति के पांचों तत्व भी आपको सहयोग दे रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post