मेघनगर थाना परिसर में कोरोना वायरस नियंत्रण बैठक आयोजित | Meghnagar thana parisar main corona virus niyantran bethak ayojit

मेघनगर थाना परिसर में कोरोना वायरस नियंत्रण बैठक आयोजित

लॉक डाउन के आदेशों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी - सर्वधर्म गुरु

मेघनगर थाना परिसर में कोरोना वायरस नियंत्रण बैठक आयोजित

मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - संपूर्ण लॉकडाउन के चलते  मेघनगर थाना परिसर में कोरोना वायरस  नियंत्रण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी समाज के धर्मगुरु, विधायक वीर सिह भूरिया,एस.डी.एम. पराग जैन तहसीलदार शक्ति सिंह,बी.एम. ओ. डॉ सेलक्सी वर्मा एस.डी.ओपी. एम एस गवली, थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान जनपद सीईओ विरेन्द्र सिंह रावत ,नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर समाजजनों के बुद्धिजीवि एवं पत्रकार उपस्थित हुए। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए नियम के हिसाब से कुर्सियां लगाई गई ।नियंत्रण बेठक में उपस्थित शासन प्रशासन एवं समाज जनों की ओर से अपने - अपने विचार व्यक्त किए। धर्म गुरु और द्वारा अपील की गई कि अपने मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा एवं गिरजाघर में ना आकर घर में ही अपने प्रभु को याद किया जाए साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे की अपील में घर में दीपक व टॉर्च लाइट या मोमबत्ती जलाने पर सभी धर्मगुरुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग व अपने घर के गेट व बालकनी में अपील को  अमल करने की सलाह दी। समस्त धर्मगुरुओ ने यह भी कहा कि हम अपने माध्यम से पुरजोर कोशिश करेंगे कि हर व्यक्ति विशेष कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी को समझे और अपने घरों में ही रहे। इस अवसर पर प्रशासन के  अधिकारियों ने भी कोरोनावायरस रोकथाम के संबंध में उपयुक्त सुझाव दिए। नियंत्रण बैठक में विधायक वीर सिंह भूरिया ने संपूर्ण लॉकडाऊन को देखते हुए तथा शासन प्रशासन के नियमों का गंभीरता एवं कड़ाई से पालन करने की सलाह दी। वैवाहिक कार्यक्रम निरस्त करने की बात ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना व इस भयानक महामारी व संकट की घड़ी में नगर के समाजसेवियों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जाए इस बारे में चर्चा की गई ! लेकीन सभी ने एक मत होकर कहा की इसी मानव सेवा को जारी रखने के लिए नगर के समाजसेवियों को और भी गंभीर होते हुए नगर के गरीब परिवार को चिन्हित कर राशन सामग्री उनके घर तक पहुंचाने के लिए थोड़ी जहमत उठाना पड़ेगी पता नहीं किस की दुआ और प्रार्थना से यह महामारी का जल्द खात्मा हो जाए ।

मेघनगर थाना परिसर में कोरोना वायरस नियंत्रण बैठक आयोजित

Post a Comment

Previous Post Next Post