टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर जागरूक कृषक ने बुलवाया पशु चिकित्सक, करवाया बीमार भैंस का उपचार
झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले के ग्राम पंचायत महुडी निवासी कॄषक अपसिंह वाखला की भैंस अचानक बीमार हो गई जिस पर झाबुआ जिले मैं संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान शासन द्वारा जो 1962 टोल फ्री नंबर दिया गया है उक्त नंबर पर अपसिंह ने कॉल किया वह अचानक बीमार हुई भैंस की बात कही जिस पर तुरंत शासकीय वाहन से महुडी पहुंची जिस पर पशु चिकित्सालय उमरकोट के प्रभारी चिकित्सक जादौन ने पहुंचकर भैंस का उपचार किया यह बहुत अच्छी बात है कि जिले में संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान भी पशुओ का भी समय पर उपचार हो रहा है।
Tags
jhabua