बुरहानपुर में 5 और 6 को घर-घर सब्जी आपूर्ति सेवा ओर किराना सामग्री घर पहुच आपूर्ति भी 7,8,9 अप्रेल को बंद रहेगी | Burhanpur main 5 or 6 ko ghar ghar sabji apurti seva

बुरहानपुर में 5 और 6 को घर-घर सब्जी आपूर्ति सेवा ओर किराना सामग्री घर पहुच आपूर्ति भी 7,8,9 अप्रेल को बंद रहेगी


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण हेतु संपूर्ण जिले में लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान अत्यावश्यक वस्तु एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु किराना व्यवसाय एवं सब्जी व्यवसायों को पास जारी किया है। उन व्यवसायों के द्वारा उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर घर पहुंच सेवा निर्वाचित रूप से उपलब्ध की जा रही है। लॉक डाउन के दौरान अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए भीड़ को नियंत्रण करने हेतु अपर कलेक्टर बुरहानपुर ने सब्जी कि घर-घर आपूर्ति दिनांक 5 ओर 6 अप्रेल रविवार एवं सोमवार को बंद रहेगी। इसी प्रकार किराना सामग्री की घर पहुंच सेवा दिनांक 7, 8, ओर 9 अप्रेल मंगलवार, बुधवार,गुरुवार को बंद रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post