मेडिकल कॉलेज में लगाया गया अत्याधुनिक सैनिटाइजेशन चेंबर
जबलपुर (संतोष जैन) - पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी को रोकने के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में जबलपुर जिले में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक एवं अपने तरह की सर्वप्रथम फुल बॉडी सैनिटाइजेशन यूनिट की स्थापना की गई। फुल बॉडी सैनिटाइजेशन यूनिट को दो भागों में बनाया गया है, जिसके एक हिस्से से साधारण व्यक्ति निकलकर लगभग 20 सेकंड में पूरी तरह सेनेटाइज हो जाता है। इसके अलावा इसी के समानांतर लगे दूसरे चेंबर में ऐसे मरीज जो व्हील चेयर या स्ट्रेचर में आते हैं उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज करने की व्यवस्था है। विदित हो कि अभी तक जितने भी सैनिटाइजेशन चेंबर लगे हैं उनमें किसी में भी व्हील चेयर और स्ट्रेचर सहित मरीज को सैनिटाइज करने की व्यवस्था नहीं है, किंतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में कलेक्टर भरत यादव एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर कसार की प्रेरणा से रवि नायर के निर्देशन में अनुज शर्मा तथा हरदीप आनंद द्वारा इस यूनिट की स्थापना की गई है, इस कार्य मे राजीव श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री पीआईयू लोक निर्माण विभाग का विशेष सहयोग रहा।
Tags
jabalpur