अचानक शार्ट सर्किट होने से अनिल चौरिया के खेत मे लगी आग
खमारपानी (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - विकास खण्ड बिछुआ की उप उपतहसील खमारपानी अन्तर्गत ग्राम अम्बाडी मे सुक्रवार को अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण अनिल चौरिया के खेत मे आग लग गई।आग इतनी भीषण थी आग मे काबू पाना मुस्किल था । आग से लगभग 4 एकड गेहू की फसल को काट के जमा किया हुआ था। जो पूरी तरह जल के खाक हो गई।और भी किसानो की खरी मे आग लगने की संभावना थी, सुचना के बाद नगर परिषद का दमकल वाहन पहुचा और आग पे काबू पाया। फायर बिगेड़ के आते तक ग्रामीणो द्रारा आग बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग पे काबू नही पा सके। फायर ब्रिगेड़ की सहायत न होती तो आग पे काबू पाना मुस्किल था।फायर बिगेड़ आते तक लगभग पूरी फसल जलकर खाक हो गई थी। जिससे किसान को बहुत नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार और भी किसानो की फसल आग की चपट मे आ जाती और आग पे काबू पाना मुस्किल था।
Tags
chhindwada