मंत्री मंडल का गठन एक-दो दिन में हो सकता है शिवराज सिंह चौहान | Mantri mandal ka gathan ek do din main ho sakta hai

मंत्री मंडल का गठन एक-दो दिन में हो सकता है शिवराज सिंह चौहान

7 नामों पर माथापच्ची भोपाल से लेकर दिल्ली तक हो रही जोर आजमाइश 


भोपाल (संतोष जैन) - शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या को  लेकर पिच फस गया है सीएम शिवराज सिंह चाहते हैं कि 7 मंत्रियों की मिनी कैबिनेट  बने सभी  विभाग देखें जिनकी को रोना के कंट्रोल में भूमिका हो ज्योतिरादित्य सिंधिया की मंशा है पूर्व सरकार में इस्तीफा देने वाले छह मंत्रियों को पहली बार में शामिल करें बताया जाता है कि एक-दो दिन में समाधान निकाल कर शिवराज सिंह चौहान शपथ करवा सकते हैं शुक्रवार को मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए दावेदार भोपाल में डेरा डाले रहे शिवराज ने केंद्रीय नेतृत्व से फोन पर चर्चा की हालांकि शाम तक राजभवन को इस मामले में कोई सूचना नहीं दी गई  

जेपी नड्डा  से मिले  ज्योतिरादित्य सिंधिया

 शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जी पी नड्डा से इस संबंध में मिले बुधवार को उन्हें गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी श्री चौधरी का नाम मंत्रियों की पहली सूची में नहीं है 

यह माने जा रहे दावेदार

 गोपाल भार्गव नरोत्तम मिश्रा भूपेंद्र सिंह   मीना सिंह गौरीशंकर बिसेन भाजपा से हैं वही ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमें मैं तुलसी सिलावट और सिंह तोमर या गोविंद सिंह राजपूत में से एक शामिल हो सकते हैं जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन

Post a Comment

Previous Post Next Post