जिला और जनपद अध्यक्ष करते रहेंगे काम बनाई गई समिति | Jila or janpad adhyaksh karte rahenge kaam banai gai

जिला और जनपद अध्यक्ष करते रहेंगे काम बनाई गई समिति 

भोपाल (संतोष जैन) - कार्यकाल खत्म होने के बाद भी जिला जनपद पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य काम करते रहेंगे चुनाव टलने के कारण सरकार ने इन निकायों  मैं समिति बनाकर या रास्ता खोला है पहले 13 अप्रैल को सरकार ने कलेक्टर को जिला पंचायत और एसडीएम को जनपद पंचायत का प्रशासक नियुक्त किया था शुक्रवार को गोपाल भार्गव के साथ जिला और जनपद अध्यक्षों  की एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मिलकर उनके सामने कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रशासकों की नियुक्ति का आदेश निरस्त कर प्रशासकीय समिति के बनाने के आदेश दिए

Post a Comment

Previous Post Next Post