कलेक्टर ओर एसपी ने कहा कोरोना के खिलाफ जरूर जीतेंगे जंग | Collector or sp ne kaha corona ke khilaf jarur jitenge jung

कलेक्टर ओर एसपी ने कहा कोरोना के खिलाफ जरूर जीतेंगे जंग

जबलपुर (संतोष जैन) - सर्राफा स्थित कंटेनमेंट एरिया में शुक्रवार रात पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने लोगों से घर में रहने की बात कही उन्होंने कहा कि आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें निश्चित रूप से कोरोना के खिलाफ जंग जीत लेंगे हम इस बीच लोगों ने घरों की छतों और बालकनी पर खड़े होकर अधिकारियों का ताली बजा कर अभिवादन किया कलेक्टर  भारत यादव एवं एसपी अमित सिंह स्टाफ के साथ  पहुंचे थे कलेक्टर भरत यादव ने पी ए  एस सिस्टम के माध्यम से लोगों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से यह क्षेत्र अति संवेदनशील माने गए हैं इस क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है कहा कि इस एरिया में लगातार सामने आ रहे  पॉजिटिव केस को देखते हुए यहां और ज्यादा सख्ती की जाएगी लोगों को घरों से निकलने नहीं दिया जाएगा दवा किराना फल सब्जी की दुकान भी इस क्षेत्र में नहीं खुलेगी वही पुलिस अधीक्षक एसपी अमित सिंह ने अपनी अपील में लोगों से घर में रहकर रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ने की बात कही इस दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post