मन्दिर मस्जिद के पुजारी मौलानाओं की पुलिस ने बुलाई बैठक | Mandir masjid ke pujari molanao ki police ne bulai bethak

मन्दिर मस्जिद के पुजारी मौलानाओं की पुलिस ने बुलाई बैठक

मन्दिर मस्जिद के पुजारी मौलानाओं की पुलिस ने बुलाई बैठक

अंजड़ (शकील मंसूरी) - देश मे चल रहे  कोरोना वायरस को लेकर  आज स्थानीय पुलिस प्रशासन ने  शहर की मस्जिदों के  मौलानाओ  एव प्रमुख मंदिरों  के पुजारियों की बैठक बुलाकर  जानकारी लेकर  सभी को प्रशासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया  अंजड़ थाने के  एस आई श्री अहिरवार जीने  बैठक लेकर  सभी मन्दिर मस्जिद के पुजारियों , मौलानाओ को सख्त लहजे  में हिदायत दी  कि मस्जिद में  लॉक डाउन  के अंदर केवल दो लोग ही नमाज अदा करेंगे  और कोई भी समाज का व्यक्ति भीड़ बढ़ाने और नियम तोड़ने की बात करता है  तो पुलिस को खबर करे  तत्काल कार्यवाही की जाएगी   मन्दिरो में पुजारी ही पूजा करे   घरो में रहे  और एक दुसरे से  दूरी बनाकर रखे  इस अवसर  गायत्री मन्दिर ट्रस्ट के प्रमुख पुजारी , मुस्लिम समाज के सभी मस्जिदों के  मौलानाओ ओर सदर मौजूद रहे।

मन्दिर मस्जिद के पुजारी मौलानाओं की पुलिस ने बुलाई बैठक


Post a Comment

Previous Post Next Post