इसी तरह नागरिक जिम्मेदारी निभाते रहे तो कोरोना से जंग जीत जाएंगे हम
जिलेवासियो द्वारा किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस नामक संक्रमण बीमारी से जूझ रहा है और देशभर में लॉक डाउन का अनवरत दौर चल रहा है। प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का परिपालन जिले के बाशिंदे अच्छी तरह से कर रहे है। नगरीय क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र की जनता सब कोरोना की जंग में बराबर सहयोग कर रहे है। बहरहाल इसी तरह जिले के बाशिंदे लॉक डाउन का पालन करते रहे तो निश्चित ही एक दिन इस संक्रमण बीमारी से निजात पाकर हम जंग जीत जाएंगे।
*नागरिक कर रहे है प्रशासन को सहयोग*
जबसे जिलेभर में लॉक डाउन का आदेश जारी हुआ है, तबसे लॉक डाउन लगा हुआ है। हालांकि शुरुआती दौर में नगर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से लगाकर 11 बजे तक आवश्यक वस्तुए खरीदने की छूट मिली थी। जिसका कुछ कतिपय लोगो ने गलत दुरपयोग किया और अपनी अपनी दुकानें खोलकर बेठ गए। जिससे लोगो की भीड़ जमा होने लगी थी। इन दुकानदारो द्वारा शोषल डिस्टेंट का पालन भी नही कराया जा रहा था। जिसको लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। प्रशासन ने परिस्थितियों को देखकर समय-समय पर नगर और जिलेभर में लॉक डाउन की छूट में संसोधन कर नए आदेश जारी किए।
जिसके चलते आज दिनांक तक जिलेभर में पूरी तरह से लॉक डाउन लगा हुआ है। इन दिनों नगरवासी ओर जिलेवासी लॉक डाउन का परिपालन कर भरपूर सहयोग भी कर रहे है। लोगो द्वारा शोषल डिस्टेंट का पालन भी किया जा रहा है। इधर नगर में अघोषित कर्फ़्यू जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। आलम यह है कि नगर में सुबह से ही सन्नाटा छा जाता है और दोपहर को लोग घरों में ही दुबक जाते है। वही देर शाम को लोग जरूरी काम से ही निकलकर फटाफट काम निपटाकर अपने घरों में कैद हो रहे है। फलस्वरूप जिले में लॉक डाउन सफलता की ओर अग्रसर है। जिसमे आम नागरिकों का अहम योगदान रहा है।
*प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, नपा अमले की सराहनीय भूमिका*
जिले में जबसे लॉक डाउन हुआ है तबसे प्रशासन के अमले की महत्ती जिम्मेदारी ओर चुनोती बन गई थी। एक तो आमजनो को लॉक डाउन का परिपालन करवाना तो दूसरा शान्तिपूर्वक तरीके से लॉक डाउन की अवधिकाल को पूर्ण करवाना। इसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका अमला सक्रिय होकर मुस्तेदी से जुट गया। उन्होंने वक्त की नज़ाकत को देखते हुवे विभिन्न स्तरों से तैयारियां कर इससे निपटने के लिये व्यापक इंतजाम किए। जिले की मप्र-गुजरात सीमाओं को सील कर दिया और स्वास्थ्य जांच चौकियां स्थापित कर आने-जाने राहगीरों की सूक्ष्मता से स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही गुजरात राज्य के विभिन्न शहरों से मजदूरी करने वाले हजारों मप्र मजदूरों की सीमाओं पर केम्प लगाकर जांच की। ईधर नगर के प्रमुख मार्गों ओर चोराहा पर पुलिस दल बल की तैनाती सुनिश्चित कर लोगो से लॉक डाउन का पालन कराया। वही स्वास्थ्य विभाग का अमला भी सक्रिय होकर मुस्तेद हो गया। जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर राहगीरों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे है। सदिंग्ध मरीज होने पर जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। जहां पर वरिष्ठ चिकिसको द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। जिलेभर में स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर घूमकर ग्रामीणो की जांच कर रहे है। वही नपा का अमला भी स्वच्छता ओर साफ-सफाई को लेकर ततपरता से जुटा हुआ है। पूरे नगर के प्रमुख मार्गों ओर चौराहों पर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव भी किया जा रहा है।
Tags
jhabua