लाकडाउन का पालन करते हुए मनाएंगे महावीर जयंती | lock down ka palan karte hue manaenge mahavir jayanti

लाकडाउन का पालन करते हुए मनाएंगे महावीर जयंती

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - श्री संयुक्त जैन महावीर जयंती उत्सव समिति जावरा व्दारा 6 अप्रेल को विश्व वंदनीय अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक दिवस लोकडाउन के बीच मनाया जावेगा ।उपरोक्त जानकारी संरक्षक मदन धारीवाल  (पत्रकार) अध्यक्ष नगीन सकलेचा  एवं महासचिव अभय कोठारी ने देते हुए बताया की प्रतिवर्ष श्री संयुक्त जैन महावीर जयंती उत्सव  समिति द्वारा जावरा नगर में भगवान श्री महावीर स्वामी की जयंती धुमधाम से मनाई जाती हे ।

इस वर्ष भी इसकी रूपरेखा बनाते हुए विभिन्न आयोजन किया जाना था परन्तू देश में व्याप्त कोरोना वायरस संक्रमण  के चलते शासन द्वारा घोषित " लाकडाउन " का पालन करते हुए सभी सार्वजनिक कार्यक्रम निरस्त करते हुए व्यक्तिगत स्तर पर घरों में रहते हुए भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक उत्सव मनाते हुए श्री सयुक्त जैन महावीर समिति ने विभिन्न  कार्यक्रम तय करते हुए समाज जनों से अनुरोध कीया  हे की हे सभी कार्यक्रम परिवार जनों के घर पर रहकर ही मनाए ।

 4 अप्रेल शनिवार को प्रात: 8.30 अपने घरों पर केसरिया अथवा पंचरंगी ध्वज फहराऐगे ,5 अप्रेल रविवार स्लोगन प्रतियोगिता भगवान महावीर के संदेशों पर बनाकर  watsup न. अभय कोठारी 9425490576,अर्चना कर्नावट 9907532555 ,राकेश पोखरना 8989244224 को भेजी जा सकती हे । साथ ही रात्री 9 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के आव्हान पर अपने घरों पर 9 मिनिट दीप प्रज्वलित करने का आग्रह किया हे।

6 अप्रेल सोमवार को महावीर जयंती मनाते हुए प्रात‌‌: 6 बजे अपने घरों पर पक्षियों के लिए दाना पानी डालने एवं भगवान महावीर स्वामी का जाप करने आग्रह समाज जनों से किया गया हे ।साथ ही  अपनी स्वेच्छानुसार तप आराधना करें एकासना ,बियासना, आयम्बिल ,उपवास आदि करें। 
महावीर जयंती के अवसर पर 6 अप्रेल को श्री बाबुलाल जी, चन्र्दप्रकाश जी ,राहुल जी ओस्तवाल द्वारा 500 पेकेट भोजन जो प्रशासन के सहयोग से वितरण करवाया जायेगा । 6 अप्रेल सायं 7.30 बजे सभी समाजजन अपने  घरों पर 11 दीपक लगाकर भगवान महावीर स्वामी का स्मरण करेगे ।  

श्री संयुक्त जैन महावीर जयंती उत्सव समिति के पदाधिकारियों  ,,कैलाश बारोड कोषाध्यक्ष,
वर्धमान पावेचा ,मदनलाल ,
धर्मचंद चपडोद, चन्र्द्र प्रकाश ओस्तवाल,विजय ओरा, पुखराज पटवा, सुभाष टुकडीया उपाध्यक्ष,
शिखर धारीवाल सहसचिव,
राकेश पोखरना सह कोषाध्यक्ष,ललित भण्डारी प्रचार मंत्री ने सभी समाजजनों से लाकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों  पर ही सभी आयोजन सम्पन्न कर भगवान महावीर के अंहिसा परमोधर्म, जियो और जीने दो का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया हे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post