विधायक हीरालाल अलावा ने ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन का किया उद्घाटन
मनावर (पवन प्रजापत) - मानवता की मिसाल देते हुए इंसानियत फाउंडेशन द्वारा ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन बनाई गई। यह 200 लीटर पानी की छमता तथा बैटरी से चलने वाली मशीन है। जिसे मनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वार पर लगाई गई है ताकि उपचार के दौरान आने वाले सभी मरीजों को सेनेटाइज किया जा सके। क्षेत्रीय विधायक हीरालाल अलावा ने एसडीएम दिव्या पटेल तथा बीएमओ जीएस चौहान व सीईओ काग मीडियाकर्मी की उपस्थिति में मशीन का उद्घाटन किया।
सेनेटाइजर मशीन के लिए फाउंडेशन का धन्यवाद - विधायक अलावा
इंसानियत फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए ।विधायक हीरालाल अलावा ने मीडियाकर्मियों के माध्यम से जनता को यह संदेश दिया कि, इंसानियत का यह रूप हर व्यक्ति के मन में होना चाहिए और मेरा सभी समाजजनों से भी निवेदन है कि, जो लोग सक्षम है उद्योगपति हैं वह आगे आए और क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाये। जिससे कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लड़ने में सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के जिन लोगों ने यह मशीन बनाकर दान की है उससे समाज जनों में व पूरे भारतवर्ष में सद्भावना का संदेश जाएगा और विधानसभा का नाम रोशन होगा। मशीन को बनाने में शहबाज मुल्तानी, आदिल मंसूरी, रहमान मंसूरी का सहयोग रहा तथा उद्घाटन में विधायक प्रतिनिधि देवेंद्रसिंह मंडलोई, निजी सहायक सुनील खरे, केदार पाटीदार, सचिन भावेल, सुनील स्टार जिलाध्यक्ष, विधायक मीडिया प्रभारी विक्की पंडित व शहनवाज शेख समस्त मीडियाकर्मी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि समाजसेवी मौजूद थे।
Tags
dhar-nimad