एसडीएम आंजना को जोबट एसडीएम का मिला अतिरिक्त प्रभार
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने सोंडवा एसडीएम सुश्री किरण आंजना को जोबट एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी किए है।
उल्लेखनीय है की शासन द्वारा जोबट एसडीएम अखिल राठौर की इंदौर में कोरोना को लेकर विशेष ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर उन्हें इंदौर बुलाया गया। इसी तारतम्य में सुश्री किरण आंजना ने रविवार को जोबट पहूँचकर एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही सुश्री आंजना ने जोबट अधिकारियों ओर कर्मचारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने जोबट अनुविभाग क्षेत्र का दौरा कर कोरोना संक्रमण बीमारी से निपटने की तैयारियों का जायजा भी लिया। गौरतलब है कि सोंडवा में एसडीएम पद पर किरण आंजना प्रोबेशन अधिकारी के रुप में कार्यरत है।ज्ञात रहे कि इसके पूर्व कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने आजादनगर एसडीएम महेश बड़ौले को जोबट एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सोपा था। आदेश में संसोधन कर सुश्री आंजना को जोबट एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
Tags
jhabua