महंगे दामों पर बिक रहा सामान जनता हो रही परेशान
शासन ने किराना सहित अन्य सामग्री की रेट तय किए हैं फिर से तय हो कीमत
यूनिटें बंद थी जिससे हो रही थी दिक्कत
ज्यादा वसूले रेट तो करें शिकायत
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कर्फ्यू क्या लगा कई व्यापारियों को कमाने का भरपूर मौका मिल गया बहुत सी सामग्रियां मनमाने रेट पर बिक रही हैं प्रशासन ने इसके लिए किराना सहित अन्य सामग्रियों के रेट भी तय कर दिए हैं हालांकि यह देख निचले स्तर के व्यापारियों के लिए किए थे लेकिन बड़े व्यापारी भी इसी रेट पर सामग्री बेच रहे हैं इे जिससे जनता परेशान हो रही है लोगों की भी मजबूरी है कि उन्हें स समान तो लेना ही है इसलिए ज्यादा रेट चुका रहे कई सामग्रियां ऐसी हैं जिनके दाम अब कम हो गए हैं इसलिए प्रशासन को चाहिए कि नए सिरे से सामग्री की दर तय की जाए।
Tags
jabalpur