महंगे दामों पर बिक रहा सामान जनता हो रही परेशान | Mahenge damo pr bik rha saman janta ho rhi pareshan

महंगे दामों पर बिक रहा सामान जनता हो रही परेशान

शासन ने किराना सहित अन्य सामग्री की रेट तय किए हैं फिर से तय हो   कीमत

यूनिटें बंद थी जिससे हो रही थी दिक्कत

ज्यादा वसूले  रेट तो करें शिकायत

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कर्फ्यू क्या लगा कई व्यापारियों को कमाने का भरपूर मौका मिल गया बहुत सी सामग्रियां मनमाने रेट पर बिक रही हैं प्रशासन  ने इसके लिए किराना सहित अन्य सामग्रियों के रेट भी तय कर दिए हैं हालांकि यह देख निचले स्तर के व्यापारियों के लिए किए थे लेकिन बड़े व्यापारी भी इसी रेट पर सामग्री  बेच रहे हैं इे जिससे जनता परेशान हो रही है लोगों की भी मजबूरी है कि उन्हें स समान तो लेना ही है इसलिए  ज्यादा  रेट  चुका रहे कई सामग्रियां ऐसी हैं जिनके दाम अब कम हो गए हैं इसलिए प्रशासन को चाहिए कि नए सिरे से सामग्री की दर तय की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post