माननीय न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी बने गरीब बेसहारा लोगों का सहारा
अंजड़ (शकील मंसूरी) - गुरुवार दोपहर को जिला मुख्यालय बड़वानी में कोर्ट चौराहे पर कोरोना वायरस के चलते हुए पूरा शहर लॉकडाउन होने की स्थिति में शहर सुनसान नजर आ रहा है|खान-पान से लेकर सारी दुकाने बंद है| कुछ समय के लिए किराना एवं सब्जी की दुकानें जो प्रशासन के दिशा निर्देश पर खुल रही है|जिससे सक्षम परिवार के लोग सामग्री खरीद कर अपना परिवार गुजर-बसर कर रहे हैं एवं परिवार का भरण पोषण कर अपनी सुरक्षा कर रहे| जिससे अपने परिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचा जा सके|
किंतु लॉकडाउन के दौरान कई गरीब तथा मानसिक रोगी जो इधर-उधर भटकते रहते हैं|उनका ना तो कोई ठौर ठिकाना रहता है|इस तरह के गरीब, बेसहारा,मानसिक रोगी तबके के लोगों के लिए| माननीय न्यायालय में पदस्थ न्याय विभाग के कर्मचारियों द्वारा इन्हें ताजा एवं गर्म भोजन खिलाया गया कर्मचारियों ने बतलाया कि हमने किसी भी प्रकार के अन्य संसाधनों से सहयोग न लेते हुए|हम कुछ कर्मचारी आपस में सहयोग कर इन बेसहारा,गरीब,मानसिक रोगियों को भोजन करवाया जा रहा है इन लोगों को भोजन कराने से हमारी आत्मा तृप्त होकर आत्मिक शांति हमें मिली है|आगे जब भी लॉकडाउन चलते रहेगा| हमारी कोशिश यही रहेगी बेसहारा,गरीब,मानसिक रोगियों को लगातार ताजा भोजन मिलता रहे|इस नेक एवं पवित्र कार्य के लिए न्याय विभाग के श्री धर्मेंद्र गोइया,त्रिलोकचंद्र एवं श्रवण मुजाल्दे का सहयोग सहारानिय रहा|
Tags
badwani