दिल्ली निज्जामुद्दीन तबलिगी जमात में शामिल बुरहानपुर के 5 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव | Delhi nizamuddin tabligi jamat main shamil burhanpur ke 5 yatriyo ki report negative

दिल्ली निज्जामुद्दीन तबलिगी जमात में शामिल बुरहानपुर के 5 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव

प्रशासन सहित जनता ने ली राहत की सांस

दिल्ली निज्जामुद्दीन तबलिगी जमात में शामिल बुरहानपुर के 5 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिल्ली के निज्जामुद्दीन मरकज में धार्मिक आयोजन में शामिल बुरहानपुर के 5 यात्रियों को ट्रेस कर क्वारेंटाईन कर लिया गया था। सभी यात्रियों के सेंपल लेकर कोरोना वायरस की (कोविड-19) जांच के लिए वायरोलोजी विभाग एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर भेजे गये थे, और उन्हें  जिला अस्पताल में जाँच कर इन्हें क्वारेंटाईन कर लिया गया था । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह वर्मा एवं सिविल सर्जन शकील अहमद खान बुरहानपुर द्वारा जानकारी दी गई कि इन पांचों  यात्रियों की जो सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और उन्हें आज उनके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post