लॉक टाउन का पालन न करने पर अस्थाई जिलों में बंद किए गए फालतू घूमने वाले | Lock down ka palan na krne pr asthai jilo main band kiye gaye

लॉक टाउन का पालन न करने पर अस्थाई जिलों में बंद किए गए फालतू घूमने वाले 

अब तक 569 के खिलाफ दर्ज किए मामले

लॉक टाउन का पालन न करने पर अस्थाई जिलों में बंद किए गए फालतू घूमने वाले

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए गए लाख टाउन का पालन नहीं करने पर फालतू सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने शक्ति बढ़ा दी है पिछले 3 दिनों में करीब 569 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है वहीं पुलिस ने फालतू सड़कों पर घूमते हुए  करीब 89 लोगों को पकड़कर अस्थाई जेल में बंद कर दिया पुलिस फाइटर चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात थे वाहन चालकों से सख्ती से पूछताछ करने के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा था एसपी अमित सिंह बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से रोकने और जन समुदाय के व्यापक हितों एवं जन जीवन की सुरक्षा के लिए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है बिना वजह सड़कों पर वाहनों में घूमने वालों के वाहन जप्त करते हुए सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post