लोगो को जागृत करने सड़को पर उतरी कोरोना फाइटरों की टीम
*sdop S. P. सिंग ने सड़को पर गाया जागरूकता गीत*
*गीत में बताया कोरोना से बचने का रहस्य*
*sdm, तहसीलदार व पूरी टीम ने किया लोगो को जागरूक*
*लोगो ने फूल बरसाकर किया कोरोना फाइटरों का स्वागत*
छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - सौसर में कोरोना को लेकर सख्ती के पालन कराते, आज प्रसासन के जिम्मेदार खुद सड़क पर उतर कर सौसर के लोगो को जागरूक करते आये, कोरोना को लेकर अपर सत्र न्यायाधीश सौसर शालिनी सिंह शर्मा द्वारा लिखित सांग सौसर के sdop एस. पी. सिंह द्वारा लोगो में कोरोना के बचाव को लेकर सड़को पर गाया गया व लोगों को जागरूक किया गया,सौसर के sdm ओमप्रकाश सनोडिया,तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला व कोरोना फाइटर टीम का इस सांग को लेकर विशेष सहयोग रहा,
जब कोरोना फाइटर टीम लोगो को जागरूक करने निकली तो लोग इस सांग को सुनकर मंत्र मुग्ध हो गए व लोगो ने टीम के हौसला वर्धन करते हुए नगर के विभिन्न भागों में फूल बरसा कर पूरी टीम का स्वागत किया गया
*आओ ये अलख जगाये कोरोना को कैसे हराये* इस पूरे सांग में कोरोना को किस प्रकार अपने आप व परिवार के बचाव किया जाए व किस प्रकार कोरोना को हराया जाए इस पृरे सांग में वर्णन किया गया है,
इस प्रकार की सौसर नगर में प्रसासन की पहल का स्वागत व समर्थन किया है, देखना है यह जागरूता को लेकर गाये गए गीत से जो उपद्रवी प्रकार के सड़कों पर बेवजह निकले वालो पर कोई फर्क पड़ता है,या इनके लिए एक लातों के भूत बातों से नही मानते वाली कहावत चरितार्थ होति है।
Tags
chhindwada