खण्डवा में आज प्राप्त 25 जांच रिपोर्ट में से 10 पॉजिटिव, 15 निगेटिव | Khandwa main aaj prapt 25 janch report main 10 positive

खण्डवा में आज प्राप्त 25 जांच रिपोर्ट में से 10 पॉजिटिव, 15 निगेटिव

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - खण्डवा जिले में आज सुबह कोरोना की कुल 25 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जिसमे कुल 15 व्यक्तियों की निगेटिव तथा 10 व्यक्तियो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। पूर्व से ही जिले में 5 पॉजिटिव केस थे। इस तरह अब खण्डवा में कुल 15 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। 

कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि ये सभी खड़कपुरा व आसपास के क्षेत्र के ही लोग हैं। जिन्होंने संक्रमण की आशंका से खुद ही आगे आकर अपनी जांच कराई थी। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट क्षेत्र में सीसीटीवी से भी लोगों के आवागमन पर नज़र रखी जा रही है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को कोरोना के संक्रमण और लक्षण की आशंका है तो वह 104 नम्बर पर सूचित करें उनकी स्वास्थ्य जांच करवा दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post