शहर का प्रसिद्ध नर्सिंगहोम सील, डॉक्टर की लापरवाही
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - एक और जहाँ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल है। सभी को घरों में रहने की शाषन द्वारा हिदायत के साथ जिला कलेक्टर द्वारा सीमाएं सील कर अनेकों निर्देश दिए जा रहे हैं। वही शहर के एक निजी नर्सिंगहोम की लापरवाही ने सबको सकते में डाल दिया है।
शहर के वरिष्ठ चिकित्सक का नर्सिंग होम जिला प्रशासन ने सोमवार को सील कर दिया।
यहाँ कुछ दिन पहले ईलाज के लिए आए एक मरीज जिसकी उम्र लगभग 70 साल थी। की मौत 11 अप्रैल को हो गई थी। डॉ. उसके लक्षणों के आधार पर ईलाज करते रहे। पर समय रहते इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग बुरहानपुर को नहीं दी गई। मरीज़ की मृत्यु पश्चात जब जानकारी दी तबतक देर हो चुकी थी। और उसे दफना दिया गया था। उनके द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद त्वरित कार्यवाही की गई । हालांकि मरीज़ की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी। और वह मरीज ह्रदय रोगी भी था । बताया गया कि मृतक ठेला लगाता था व उसकी पत्नि की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस मृतक मरीज के तीन परिजनों का सैम्पल जांच हेतु भेज दिया गया है, व घर के सभी सदस्यों को होम क्वारंनटाइन किया गया है। साथ ही चिकित्सा कर रहे डॉक्टर का भी सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेज दिया गया है व हॉस्पिटल सील कर बोर्ड लगा दिया गया है।
उक्त प्रक्रिया डॉ. प्रतीक नवलखे, डॉ. गौरव थावानी एवं रविन्द्र राजपूत आदि की निगरानी में की गयी।
Tags
burhanpur