पत्रकार क्रान्ति संघ ने पत्रकारों को वारियर्स लिस्ट में शामिल कर सरकार से 1 करोड का जीवन सुरक्षा बीमा लागू करने कि मांग की | Patrakar kranti sangh ne patrakaro ko warriors list main shamil kr sarkar se 1 crore

पत्रकार क्रान्ति संघ ने पत्रकारों को वारियर्स लिस्ट में शामिल कर सरकार से 1 करोड का जीवन सुरक्षा बीमा लागू करने कि मांग की

पत्रकार क्रान्ति संघ ने पत्रकारों को वारियर्स लिस्ट में शामिल कर सरकार से 1 करोड का जीवन सुरक्षा बीमा लागू करने कि मांग की

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - पत्रकार क्रांति संघ के जिला अध्यक्ष उमेश जंगाले ने मध्य प्रदेश सरकार से ईमेल एवं ट्वीटर के माध्यम से मांग की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भी पत्रकार रिपोर्टिंग का कार्य कर देश, प्रदेश, जिलो सहित ग्रामीण अंचलो की खबर देशवासियो तक पहुँचा रहे है। किन्तु पत्रकारों के लिए जीवन सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता संबधित कोई घोषणा नहीं की गई नाही पत्रकारों को कोरोना वारियर्स की लिस्ट में शामिल किया गया। जो पत्रकारों के लिए बहुत दु:खद एवं मनोबल तोड़ने वाला कदम है। जंगाले ने बताया की सरकार द्वारा कोरोना वारियर्स के लिए 50 लाख का सुरक्षा बीमा किये जाने का फैसला स्वागत योग्य है परंतु वारियर्स की लिस्ट में पत्रकारों का ज़िक्र न होना अत्यंत दु:खद है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच जिस तरह से डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे है, वह सराहनीय है उन्हें सम्मान और सुरक्षा उपकरण के साथ ही सुरक्षा बीमा मिलना ही चाहिए। लेकिन यहां अफसोस कि बात ये है कि संसाधन विहीन होकर भी कोरोना वायरस के खतरे के बीच पत्रकारिता के दायित्वों का पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ नि:स्वार्थ भाव से अपना दायित्व निभाने वाले पत्रकारों को कोरोना वारियर्स की लिस्ट में नही जोड़ा गया। जिलाध्यक्ष जंगाले ने मांग की है की वैश्विक महामारी के दौरान अन्य सुविधाएं मिले बिना ही पत्रकार अपनी सेवाए दे रहे है। ऐसे मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कोरोना वारियर्स की लिस्ट में शामिल कर उन्हें तत्काल 1 करोड का जीवन सुरक्षा बीमा लागू किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post