शंका के आधार पर गले में दर्द, थोड़ा बुखार होने पर 2 मरीजों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र द्वारा क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा | Shanka ke adhar pr gale main dard thoda bukhar hone pr 2 marijo ko samudayik

शंका के आधार पर गले में दर्द, थोड़ा बुखार होने पर 2 मरीजों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र द्वारा क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा

शंका के आधार पर गले में दर्द, थोड़ा बुखार होने पर 2 मरीजों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र द्वारा क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी को देखते हुए पेटलावद तहसील चिकित्सा विभाग पूर्ण रूप से सतर्क है, झाबुआ जिले से लगती हुई राज्य  के सीमाओं में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज को देखते हुए पेटलावद सामुदायिक चिकित्सा केंद्र द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जा रही है, शंका के आधार पर  पेटलावद तहसील के  झकनावदा से 3 किलोमीटर दूर बिजोरी गांव के दो संदिग्ध लोगों को पेटलावद चिकित्सा केंद्र लाया गया, पेटलावद बीएमओ एम. एल. चोपड़ा द्वारा आज तक 24 टीम को बताया गया कि इन दोनों मरीजों को शंका के आधार पर पेटलावद सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पर लाया गया है,  अधिक जानकारी लेने पर होली पूर्व लगभग एक माह पहले यह लोग मजदूरी करने इंदौर गए थे, तथा वहां से आने के पश्चात इन लोगों को कुछ भी तकलीफ नहीं थी, परंतु 4 दिन पूर्व गेहूं निकालने पर उसके मुंह से बोलने की समस्या थोड़ा बुखार तथा खासी हो रही थी, शंका के आधार पर इन लोगों को पेटलावद चिकित्सा केंद्र द्वारा चंपक गुरु हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन रूम में रखा गया है,तथा इनकी संपूर्ण जांच करने के पश्चात उनका उपचार किया जा रहा है, तथा ब्लड के सैंपल को जांच  हैतू झाबुआ भेज दिया  गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जिस गांव में रहती है उस गांव में एक हफ्ता पहले ही राजकोट में कार्य करने वाले गांव के लोग पलायन कर गांव में आए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post