लखनादौन थाना क्षेत्र के भिलमा गांव निवासी डेयरी संचालक की मिली लाश | Lakhnadon thana shetr ke bhilma ganv nivasi dairy sanchalak

लखनादौन थाना क्षेत्र के भिलमा गांव निवासी डेयरी संचालक की मिली लाश

बुधवार सुबह घर से 8 किमी दूर लखनादौन हाइवे के किनारे मिली

पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू  की

सिवनी (संतोष जैन) - रात में नहीं पहुंचा था घर - लखनादौन टीआई एमडी नागोतिया ने बताया है कि भिलमा निवासी देवलाल पटेल (40) मंगलवार रात को घर नहीं पहुंचा था। बुधवार सुबह उसकी लाश हाइवे के किनारे मिली है। हाथ पैर में चोट के निशान तो नहीं मिले हैं लेकिन उसके गले के आसपास का हिस्सा जानवरों ने खा लिया है। पीएम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों व हत्या का अंदेशा होने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post